वेस्ट यूपी के शामली जिले से खबर है कि कांधला शहर में तीन अज्ञात लोगों ने अमर उजाला अखबार के एक पत्रकार पर हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पत्रकार को गोली मार दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. शामली जिले के पुलिस अधीक्षक विजय भूषण ने बताया कि हिंदी अखबार अमर उजाला के पत्रकार विनय बालयान पर रात घर लौटते समय बाइक सवार तीन लोगों ने गोली चलाई थी. उन्होंने बताया कि बालयान को अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जाती है. भूषण ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.