
साढ़े 4 साल बाद फिर से टीवी स्क्रीन पर वापसी करेंगे विनय पंत, ईटीवी भारत से इस्तीफा दे ‘सच बेधड़क’ किया जॉइन
पिछले साढे 4 साल तक डिजिटल प्लेटफॉर्म ईटीवी भारत के लिए क्राइम रिपोर्टिंग करने के बाद एक बार फिर से राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार विनय पंत टीवी स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं.
विनय पंत ने ईटीवी भारत से इस्तीफा देकर राजस्थान से शुरू होने जा रहे सेटेलाइट चैनल ‘सच बेधड़क’ को ज्वाइन किया है.
पत्रकार विनय पंत ईटीवी भारत से वर्ष 2018 से जुड़े. वे पहले इंडिया न्यूज़ राजस्थान, समाचार प्लस राजस्थान, नेशनल दुनिया और राष्ट्रदूत जैसे बैनर में काम कर चुके हैं.
मूल रूप से जयपुर निवासी विनय पंत ने बीए और बैचलर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकार होने के साथ ही वह एक कवि और शायर भी हैं.