समाचार प्लस चैनल से खबर है कि यहां से बड़े पैमाने पर स्टाफ पलायन कर रहा है. एंकर गरिमा वत्स के बाद विप्लव अवस्थी और अमर आनंद भी चैनल का साथ छोड़ दिया है. विप्लव ने नई पारी की शुरुआत नेशनल वायस चैनल के साथ की है. उन्हें नेशनल वायस में एसोसिएट एडिटर (पोलिटिकल अफेयर्स) बनाया गया है. समाचार प्लस में विप्लव सीनियर स्पेशल करेस्पांडेंट हुआ करते थे. वह मीडिया में 15 साल से हैं. वे न्यूज एक्सप्रेस, यूएनआई, सीएनईबी, दैनिक जागरण, एस1 न्यूज आदि जगहों पर काम कर चुके हैं.
उधर, ‘समाचार प्लस’ में एसोसिएट एडिटर रहे अमर आनंद ने ‘चैनल वन’ का दामन थाम लिया है. उन्हें चैनल वन में एक्जीक्यूटिव एडिटर (ईवेंट एंड प्लानिंग) का पद दिया गया है. अमर आनंद चैनल वन में कितने दिन टिक पाएंगे, इसकी गिनती शुरू हो चुकी है क्योंकि चैनल वन में जो भी जाता है, वह टिकता नहीं. फिलहाल अमर आनंद चैनल वन के मालिकों को इवेंट के जरिए रेवेन्यू का लालीपाप थमाकर महीने दो महीने समय काट लें तो उनकी सफलता मानी जाएगी. अमर आनंद राष्ट्रीय त्योहारों के जरिए रेवेन्यू निकालने की नई विधा के नए खिलाड़ी हैं लेकिन उनका यह दाव भी उन्हें समाचार प्लस में टिका न सका.