खबर है कि ‘आईबीएन लोकमत’ से निखिल वागले ने इस्तीफा दे दिया है. वे महाराष्ट्र के चर्चित पत्रकार हैं. ‘आईबीएन लोकमत’ नेटवर्क18 समूह का मराठी न्यूज चैनल है. नेटवर्क18 समूह को मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है. इसी के बाद से इस ग्रुप में शीर्ष पदों पर काबिज पुराने लोग एक-एक कर विदा हो रहे हैं.
खबर है कि न्यूज एक्सप्रेस से नवीन कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे आजतक छोड़कर विनोद कापड़ी के साथ न्यूज एक्सप्रेस आए थे. चर्चा है कि विनोद कापड़ी न्यूज24 जा रहे हैं, इसलिए न्यूज एक्सप्रेस से उनकी टीम के लोग एक-एक कर इस्तीफा दे रहे हैं और बाद में ये सभी न्यूज24 से जुड़ जाएंगे. हालांकि एक चर्चा ये भी है कि नवीन कुमार वापस आजतक भी जा सकते हैं.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “आईबीएन लोकमत से निखिल वागले और न्यूज एक्सप्रेस से नवीन कुमार का इस्तीफा”
विनोद कापड़ी आजकल उमेश उपाध्याय के आगे पीछे चक्कर लगा रहे हैं इसलिए हो सकता है वह रिलायंस (IBN7) ज्वाइन करे। विनोद का एक चमचा संजय पांडे पहले ही वहां पहुंच चुका है
Interesting.. BJP ke khilaaf sting karne waale vinod kapri Reliance jayenge ? is cchakkar me kahi umesh upadhyay ki naukri na chali jaye.
wagle ki duniya chmacho ki dunya… 🙄 😛