इसे कहते हैं परमभक्ति. न्यूज18इंडिया में एमसीडी चुनाव के नतीजे पर अमिश देवगन के शो के लिए बने पोस्टर में राहुल गांधी और केजरीवाल थे लेकिन बीजेपी से मोदी की जगह नड्डा दिखे. वहीं अगले दिन एग्जिट पोल पर अमिश देवगन के शो के लिए बने पोस्टर में राहुल और केजरीवाल तो थे ही, लेकिन बीजेपी से मोदी जी दिखे. मतलब जहां हार वहां नड्डा. जहां जीत वहां मोदी.
अगर एमसीडी में बीजेपी से नड्डा को दिखाना था तो कांग्रेस और आप से भी किसी अन्य नेता को दिखाते. लेकिन नहीं जी. हमें तो भक्ति करनी है जी, वो भी परम भक्ति.
देखें आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर का ट्वीट- वाह अमीश देवगन!


