लखनऊ : सूबे में बढ़ रहे क्राइम के खिलाफ ‘समचार प्लस’ (samacharplus.com) की मुहिम और मेगा क्राइम शो WANTED के खाते में एक और कामयाबी दर्ज हो गई है. WANTED में शिकंजा कसने के बाद खूंखार अपराधी जुगेंद्र उर्फ जुगला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. जुगला की गिरफ्तारी नोएडा में हुई. जुगला पर 302 के तीन और 307 के सात मामले दर्ज हैं.
गौरतलब है कि WANTED के खाते में अब तक ये तीसरी कामयाबी है. इससे पहले WANTED द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के बाद आगरा का कुख्यात बदमाश सरदार सिंह और कानपुर में आतंक का पर्याय बना मोनू पहाड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. इस कामयाबी के लिए यूपी एसटीएफ को श्रेय दिया जा रहा है. कुख्यात और दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ WANTED की ये मुहिम लगातार जारी है.