Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

यशवंत ने कापड़ी दम्पति से मांगी माफी, तल्खी खत्म

विनोद कापड़ी दंपति से रिश्तों की तल्खी अब और नहीं… विनोद कापड़ी जी वरिष्ठ पत्रकार हैं, अब तो फिल्मकार भी हैं। हम दोनों में एक समानता रही है कि हम दोनों ही कवि और वरिष्ठ पत्रकार वीरेन डंगवाल जी के प्रिय रहे हैं। उन्हीं परिचय से करीब 11 साल पहले मैंने विनोद कापड़ी जी से फोन पर बातचीत की थी। ये दुर्योग ही था कि हम लोगों की बातचीत बेपटरी होकर तल्ख हो गई। मैं तब दैनिक जागरण, नोएडा आफिस में सेंट्रल डेस्क पर डिप्टी न्यूज एडिटर था। नौकरी मांगने के लिए उनसे फोन किया था। लेकिन हम दोनों की बातचीत की तल्खी की आंच दैनिक जागरण की मेरी नौकरी पर पड़ी और नौकरी छूट भी गई।

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बाद हम दोनों के बीच तल्खी बढ़ती चली गई। मैंने स्वतंत्र रूप से Bhadas4Media.com की शुरुआत की जो खबरों की दुनिया और खबरों की दुनिया में रहने वालों की खबर लेने वाली प्रमुख वेबसाइट बनी। विनोद कापड़ी जी से रिश्तों की तल्खी कायम रही, जिसका असर भड़ास में छपी कई खबरों में भी दिखा। शायद अवचेतन में मुझे ये बात टीसती रही कि जागरण से मेरी नौकरी कापड़ी जी की वजह से ही गई थी। यही टीस ‘भड़ास’ बनकर अक्सर सामने आती रही। रिश्तों में आई ये खटास कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई जिसमें मुझे करीब चार महीने जेल में भी बिताने पड़े।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस लड़ाई को अब एक दशक से ज्यादा हो गया है। मैं मानता हूं कि किसी भी रिश्ते में नकारात्मकता का दौर इतना लंबा नहीं खिंचना चाहिए। राजनीति में तो दुश्मनी और दोस्ती कभी स्थायी होती ही नहीं। उद्योग घरानों में भी रिश्तों की तल्खी की बहुत ज्यादा उम्र नहीं होती। यही वजह है कि जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा और नवीन जिंदल भी रिश्तों की तल्खी भुलाकर आपस में गले मिल गए। तो फिर हम लोग क्यों आपस में लड़ते रहें।

मैं भी अब विनोद कापड़ी जी और अपने रिश्तों की ये खटास खत्म करना चाहता हूं। अब ये बात कोई मायने नहीं रखती कि गलती किसकी थी, किसने शुरुआत की थी, किसे ज्यादा अपमान मिला, किसे ज्यादा दंड मिला। गड़े मुर्दे उखाड़ने से बदबू को छोड़ कुछ नहीं मिलना है। उचित यही है कि इन सारी बातों से ऊपर उठकर रिश्तों को एक नया कलेवर दिया जाए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस क्रम में मैं अपनी तरफ से अपनी हर गलती के लिए विनोद कापड़ी जी और उनकी धर्मपत्नी साक्षी जी से माफी मांगता हूं। आगे से मेरे मन में विनोद कापड़ी और उनकी पत्नी साक्षी जी के लिए किसी भी तरह का नकारात्मक भाव नहीं रहेगा। भड़ास पर इनके खिलाफ जो कुछ अनर्गल पोस्ट लिखी थीं, उसमें से कइयों को डिलीट कर चुका हूं।

मैं चाहूंगा कि आगे हम लोग एक अच्छे दोस्त के रूप में जीवन जिएं। विनोद कापड़ी जी उम्र और अनुभव में मुझसे बड़े हैं। कहा भी गया है कि क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात। मैंने कापड़ी दंपति से पूर्व में हुई सभी भूलों की माफी मांगकर रिश्तों की नई शुरुआत की पहल की है, इस आशा के साथ कि वे भी अपने मन से सारे गिले शिकवे भुलाकर दशक भर से ज्यादा चले इस युद्ध पर विराम लगाएंगे। रिश्तों की एक नई राह खोलेंगे। एक दूसरे के आत्मसम्मान की रक्षा करेंगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

भड़ास के एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से. इस पर आईं टिप्पणियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : comments


Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement