जनता टीवी उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड के नाम से अलग रीजनल चैनल के तौर पर शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड में स्टेट ब्यूरो हैड के रूप में योगेश राणा को ज़िम्मेदारी दी गई है।
योगेश राणा उप्र / उत्तराखंड के संपादक के के उपाध्याय को रिपोर्ट करेंगे।
योगेश राणा को के के उपाध्याय के साथ मिलकर उत्तराखंड में टीम तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
योगेश राणा दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्तान जैसे समाचार पत्रों में संपादक रह चुके हैं। अखबारों के नए संस्करण की लॉंचिंग टीम का भी वे हिस्सा रहे हैं। चैनल के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी हैं।