उर्मिलेश-
यूट्यूब चैनल ‘अम्बेडकरनामा’ के हैक और ‘चैनल 4PM’ के हैक या रहस्यमय ढंग से ठप्प किये जाने की खबर मिली है. ‘अम्बेडकरनामा’ के प्रस्तोता और संचालक डाक्टर Ratan Lal के मुताबिक चैनल को हैक किया गया है. हम उसे फिर से संचालित करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
लखनऊ से संचालित चैनल 4PM के संचालक और प्रस्तोता संजय शर्मा ने ‘सत्य हिन्दी’ चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उनके चैनल को पूरी तरह ठप्प कर दिया गया है.
पांच राज्यों में चुनाव के इस गहमा-गहमी भरे माहौल में ये सब क्या हो रहा है भाई?