सूर्य प्रताप सिंह-
टेलीग्राफ अखबार है कि मानता नहीं, हिम्मत देखो। …और CAG ने भी हवा का रुख भांप लिया है, सरकार की लगाम कसने पर तुले हैं,IAS गिरीश चंद्र मुर्मू।
टेलीग्राफ ने CAG की नई रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार में नए भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा किया है।
-विदेश से लिए ऋण में 2.19 लाख करोड़ कम दिखाया, पैसा कहां गया?
-प्रोविडेंट फंड का 21,560 करोड़ कम दिखाया गया, पैसा कहां गया?
-लेवी और सेस के पैसे को बड़ा डायवर्सन हुआ,पता नहीं कहां गया?
-कम से कम 15 सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी किसे बेची गई, पता नहीं?
-बड़े सरकारी पैसे को करंट अकाउंट में रखा गया,ब्याज का नुकसान किया।
बाकी आप खुद संलग्न रिपोर्ट में पढ़ लो।
कांग्रेस की सरकार होती तो BJ Party आसमान सिर पर उठा लेती।

