नई दिल्ली, 12 सितंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लंबित पड़े 26 नए टीवी चैनलों के प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी। देश में अब चैनलों की कुल संख्या 800 से अधिक हो गयी है।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज बताया कि उन्होने न्यूज़, समसामयिक विषयों और मनोरंजन क्षेत्र के लंबित पड़े 26 नए चैनलों के प्रस्तावों को पास कर दिया। निकट भविष्य में कुछ और प्रस्तावों के पास होने की उम्मीद है।
Comments on “सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने 26 नए चैनलों को हरी झंडी दी”
मैं न्यूज चैनल का रिपोर्टर बनना चाहता हूं किस चैनल में रिपोर्टर की आवश्यकता है कृपया मुझे बताएं । अर्जुन कुमार मौर्य महराजगंज उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9453080163
@1 😆 arjun kumar good joke hahahahee 😛