वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय उदयन शर्मा कश्मीर पर काफी कुछ लिख गए हैं. उनके लिखे का संकलन उनके निधन के बाद एक किताब के रूप में लाया गया. संसद द्वारा कश्मीर में धारा370 ख़त्म किए जाने के बाद जब लोग अपने-अपने विचार सामने रख रहे हैं तो ऐसे में अपने कुछ उन वरिष्ठ और जाने-माने पत्रकारों की राय पर भी एक नज़र डाल लेने की जरूरत है जो काफी पहले कश्मीर पर और धारा370 पर लिख गए हैं.
नब्बे के देश में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शर्मा ने कश्मीर पर कई लेख लिखे थे जिन्हें उनकी मृत्यु के बाद एक किताब “क़िस्सा का कश्मीर” के रूप में प्रकाशित किया गया. इसमें एक लेख “संविधान की धारा 370, जम्मू कश्मीर और हम” शीर्षक से है जो नवंबर 1993 में लिखा गया. इस आर्टकिल को नीचे साभार प्रकाशित किया रहा है. इस लेख के जरिए तस्वीर का दूसरा रुख भी सामने आ सकेगा.
-एडिटर, भड़ास4मीडिया