लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा के चर्चित यूट्यूब चैनल 4पीएम के सस्पेंड किए जाने को लेकर नई और प्रामाणिक जानकारी ये सामने आई है कि इस चैनल को यूट्यूब ने सस्पेंड नहीं किया है बल्कि इसे हैकरों ने हैक कर लिया है. इस बाबत संजय शर्मा ने अपनी तरफ से पुलिस को एक लिखित कंप्लेन दे दी है.
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में संजय शर्मा ने जानकारी दी कि उनका चैनल हैक किया गया है. संजय के मुताबिक अमित शाह द्वारा कानपुर में नाराजगी भरे अंदाज में रोड शो खत्म किए जाने का आदेश देने से संबंधित जो वीडियो उन्होंने चलाया था उसी के बात वे लगातार ट्रोल किए जा रहे थे. कई तरह की धमकियां आ रहीं थीं. आखिरकार उनके चैनल को हैक कर लिया गया.
संजय ने जानकारी दी कि वे पूरे प्रकरण पर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख रहे हैं. साथ ही पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द साइबर अपराधियों को पकड़े ताकि उनके चैनल को वापस किया जा सके.
साथ ही गूगल को पत्र लिखकर अपने यूट्यूब चैनल के हैक होने के बारे में जानकारी दी है और गूगल से चैनल एसेस फिर से दिलाने की मांग की है.
मूल खबर-