संजय कुमार सिंह-
द टेलीग्राफ का पहला पन्ना। तीन खबरों की लीड। अपने अखबारों में देखिए ये खबरें कहां और कितनी बड़ी छपी हैं? जब खबरें ही गायब हैं तो इनका प्रभाव क्या होने वाला है या किसलिए यह सब हो रहा है, किया जा रहा है – कौन बताए। कहने की जरूरत नहीं है कि दिल्ली के अखबारों में पाकिस्तान और श्रीलंका की चिन्ता ज्यादा है जो विदेशी खबरों के पन्ने पर भी छप सकती है।
हिन्दी के पाठकों की सुविधा के लिए खासितय यह है कि तीन खबरों को मिलाकर एक फ्लैग शीर्षक और तीन मुख्य शीर्षक के तहत एक लीड बनाई है। पहली खबर पत्रकार राणा अयूब को अदालत से राहत मिलने, दूसरी खबर आग लगाऊ भाषण के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआईर का खेल खेलने की और तीसरी खबर कानून लागू करने वाली एजेंसियों को असीमित अधिकार देने वाला विधेयक लोक सभा में पास करा लेने की है।