Amitaabh Srivastava : देश के नंबर वन चैनल और सर्वश्रेष्ठ चैनल होने का दावा करने वाले आज तक की पत्रकारिता का अंदाज़ देखिए। आज तक की नज़र में अपर्णा सेन, गौतम घोष, श्याम बेनेगल, मणिरत्नम और अडूर गोपालकृष्णन जैसे जाने-माने लोग ‘असहिष्णुता गैंग’ का हिस्सा हैं।
इन सभी फिल्मकारों ने अपने काम से देश-विदेश में सम्मान हासिल किया है और सिनेमा के क्षेत्र में भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा किया है। विवेक अग्निहोत्री और अशोक पंडित इनके पैरों की धूल भी नहीं हैं । हां, मौजूदा राजनीतिक माहौल में सरकार का ढोल पीटने की वजह से इन्होंने टीवी चैनलों के स्टूडियो में अपनी जगह पक्की कर ली है।
वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव की एफबी वॉल से.
One comment on “‘आजतक’ का ओछापन!”
Tv पर न्यूज़ चैनल देखते हुए ये महसूस ही नही होता कि ये सामाजिक सरोकारों से,लोगो की आवाज़ उठाने के लिए इनका जन्म हुआ था खासकर tv के मीडिया चैनल खबर तो 10 min की वो भी 100। दिनभर तो बहस है वो भी गोदी करने के लिए ये क्या हो गया है इन्हें क्या veypar waad पूरी तरह से आ गया में भी veypari tu bhi veypari veypar ही करना है