
तेज तर्रार युवा पत्रकार अभिषेक सिंह ने ज़ी मीडिया में नई पारी की शुरुआत की है। वे यहाँ पैनल सँभालेंगे।
अभिषेक इससे पहले न्यूज नेशन में पैनल प्रोड्यूसर के पद पर थे…
काम को जिम्मेदारी के साथ करना, वक्त देखकर काम नहीं करना उनका शौक है, यही उन्हें आगे तरक्की पर पहुंचा रहा है।
जयपुर से प्रसारित न्यूज इंडिया चैनल से इन्होंने मीडिया में शुरुआत की… इसके बाद तत्कालीन IBA चैनल, इंडिया न्यूज और फिर न्यूज नेशन में लंबी पारी को अब विराम कह दिया है।