हर्ष कुमार-
ABP न्यूज़ चैनल ने पिछली शाम अपने एक लाइव शो के दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से बातचीत करते हुए अचानक ही उनके सामने भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को पेश कर दिया।
इस पर राकेश टिकैत ने साफ़ तौर पर कह दिया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और उनका मंच छोड़ रहे हैं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें कही जा रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से वीरेंद्र सिंह भारतीय किसान यूनियन को लेकर काफ़ी कुछ कहते रहे हैं।
टीवी वालों को मसाला चाहिए और वे डिबेट में सबको भिड़ाते रहते हैं। मेरा मानना है कि राकेश टिकैत ने डिबेट को बीच में छोड़कर बिलकुल सही किया।
उनका कहना था कि वे केवल वन टू वन बातचीत करना चाहते हैं किसी बहस में नहीं पड़ना चाहते। मेरा मानना है के इस किसान आंदोलन ने राकेश टिकैत को एक परिपक्व नेता के रूप में स्थापित किया है। उनकी बातों में बहुत स्पष्टता नज़र आती है।