Amitaabh Srivastava : ABP न्यूज़ का शो ‘प्रधानमंत्री -2’ एक अच्छी सीरीज़ की उम्मीद जगा रहा है। मौजूदा माहौल के हिसाब से आज़ाद भारत के इतिहास की दास्तान बहुत सामयिक है और चैनल की यह कोशिश एक रोचक कंटेंट साबित हो सकती है।
पहला एपिसोड बढ़िया था। सबसे ज़्यादा चौंकाया जिन्ना की भूमिका में तेज़ सप्रू ने।
तेज़ सप्रू हिंदी फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिकाओं के लिए चर्चित हैं। लेकिन शेखर कपूर की प्रस्तुति में नाटकीयता ज़रूरत से ज़्यादा थी।
प्रधानमंत्री सीरीज़ के पहले भाग की लोकप्रियता में शेखर कपूर की संयत प्रस्तुति का भी हाथ था।
ABP न्यूज़ का बजट शो जन मन धन भी अच्छा था। पीयूष गोयल से सुमित अवस्थी की बातचीत बढ़िया थी।
सुमित ने अच्छे सवाल किये लेकिन मंत्री महोदय के सुर चैनल को नसीहत देने और शिकायत करने वाले थे।
वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव की एफबी वॉल से.