नव गठित अधिकार सेना ने उत्तर प्रदेश के आगामी नगर निकाय चुनाव में भाग लेने की घोषणा की है.
अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में नगर निकाय चुनाव नवंबर में हो सकता है, जिसके लिए वार्डों के गठन, परिसीमन व सीटों के आरक्षण पर मंथन किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शीघ्र ही इस संबंध में फार्मूला तय करने के बाद प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
अमिताभ ने कहा कि अधिकार सेना न सिर्फ इन चुनावों में भाग लेगी बल्कि निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान वार्डों के गठन, परिसीमन व सीटों के आरक्षण आदि के बिंदु पर भी निकट पर्यवेक्षण करेगी ताकि इनमे कहीं भी नियमों का विचलन नहीं हो.