4पीएम चैनल को गूगल से छीनकर कौन ले आया? खुद संजय भाई भी निराश थे. एक नया चैनल बना लिया था, ये मानकर कि अब न मिलेगा पुराना. पर एडवोकेट Mohammad Haider जी ने ग़ज़ब काम किया.
उनने करिश्मा कर दिखाया. सब कुछ वापस ले आए… चैनल के एक एक वीडियो को ले आए… आखिर में लोगो तक वापस लिया…
आरोप है कि सत्ता के इशारे पर संजय जी के 4पीएम चैनल को गायब किया गया. पर एक वकील ने ये खेल सफल न होने दिया.
पूरी बातचीत सुनिए.