मीडिया वेबसाइट जनज्वार के फाउंडर एडिटर अजय प्रकाश आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले थे। उनके साथ पत्नी प्रेमा नेगी व 8 साल का बेटा भी था। कन्नौज के तालग्राम पहुंचते ही कार का अगला टायर फट गया। टायर फटने के बाद अजय ने किसी प्रकार कार को कंट्रोल करते हुए रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

अजय बताते हैं कि गाड़ी का टायर फटते ही उन्होंने किसी तरह हैंडल घुमाना बन्द करके अचानक ब्रेक मारा। बगल में डिवाइडर की रेलिंग से गाड़ी टकराकर रुकी तब सभी की जान में जान आयी। इसके अलावा आगे पीछे अगर कोई वाहन आ रहा होता तो शायद हादसा बड़ा हो सकता था। पर शुक्र है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। बस ये मान लीजिए कि हमारा आज पुनर्जन्म हुआ है, एक तरह से।
आज सुबह अजय कार से परिवार सहित नोयडा से बस्ती के लिए निकले थे। कन्नौज के तालग्राम पहुंचते ही उनकी गाड़ी up 14 em 3054 हादसे का शिकार हो गई। परिवार के सभी सदस्य हादसे के वक्त गाड़ी में ही मौजूद थे। चलती हुई गाड़ी का अचानक टायर फट और यह हादसा हो गया। हादसे में अच्छी बात ये है कि गाड़ी डैमेज होने के बाद अंदर बैठे लोगों को खरोंच तक नहीं आयी है।