लखनऊ से दो बड़ी सूचनाएं मिली हैं. राष्ट्रीय सहारा अखबार के लखनऊ संस्करण में टॉप लेवल पर दो बदलाव हुए हैं. यूनिट हेड का पद अजित बाजपेयी को दिया गया है. स्थानीय संपादक अरुण प्रताप शाही को बनाया गया है.
इससे पहले स्थानीय संपादक मनोज तोमर हुआ करते थे जिन्हें अब ग्रुप एडिटर बनाकर नोएडा भेज दिया गया है. इस बाबत जारी आंतरिक पत्र में कहा गया है कि यूनिट हेड अजित बाजपेयी ग्रुप एडिटर मनोज तोमर को रिपोर्ट करेंगे.
लखनऊ यूनिट के एडमिनिस्ट्रेटिव मामले और रेवेन्यू जनरेशन का काम अजित बाजपेयी को दिया गया है. लखनऊ संस्करण के संपादकीय मामलों के लिए उत्तरदायी बनाए गए स्थानीय संपादक अरुण प्रताप शाही भी मनोज तोमर को रिपोर्ट करेंगे.