गाड़ियां चुराते चुराते यह शख्स पत्रकार बन गया. एके चौधरी उर्फ अफसर अली पहले साधना प्राइम जैसे चैनलों में मार्केटिंग में कार्यरत रहा. इसके बाद उसने खुद अपनी दुकान खोल ली.
एक स्टिंग करने के बाद इसने पांच करोड़ रुपये मांगे तो पीड़ित ने पुलिस में कंप्लेन कर दी. एके चौधरी उर्फ अफसर अली धरा गया.
दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेशी के बाद इसे पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
रिमांड पर लेने के बाद पुलिस इससे पूछताछ कर पूरी कुंडली खंगालने की कोशिश करेगी.
उधर, इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके मीडिया आफिस पर ताला लग गया है. इसके यहां तीस से चालीस लोग कार्यरत थे. ये सब अब सड़क पर आ गए हैं. इन सबकी सेलरी भी लटक गई है.
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-