चंडीगढ़ : बीते वर्ष चंडीगढ़ से लॉन्च हुए साप्ताहिक अखबार ‘प्रखर भारत’ ने शहर के युवा पत्रकार अखिल वोहरा को संपादक नियुक्त किया है. इससे पहले अखिल वोहरा दैनिक भास्कर, अमर उजाला, आज समाज और अंग्रेजी वेबसाइट हेडलाइंस इंडिया को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
अखिल वोहरा ने चंडीगढ़ नगर निगम में फायरमैन भर्ती घोटाला उजागर किया था और इस मामले से जुड़ी खबरें आज समाज अखबार में लगातार छपी थी जिसके बाद इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. बता दें कि साप्ताहिक अखबार प्रखर भारत मैनेजमेंट ने अखिल वोहरा को अखबार और अपनी वेबसाइट बेहतर बनने की जिम्मेवारी दी है. मैनेजमेंट अख़बार को इवनिंग डेली करने की प्लानिंग भी कर रहा है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “युवा पत्रकार अखिल वोहरा बने साप्ताहिक अखबार ‘प्रखर भारत’ के संपादक”
maine padi hain akhil vohra ji ki khabrein …likhne ki kala khoob hain in mein..sampadak banne par meri taraf se badai…