
लखनऊ से अक्षत दत्त जोशी ने यूपी-यूके के रीजनल चैनल नेशनल वॉइस से बतौर संवाददाता इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पुण्य प्रसून बाजपेयी वाले सूर्या समाचार के लखनऊ आफिस में सीनियर रिपोर्टर के रूप में ज्वाइन कर लिया है.
अक्षत का कहना है कि चैनल से जो ज़िम्मेदारी दी जा गयी है, उसको बेहतर से बेहतर तरीके से करने की पूरी कोशिश करना है. अक्षत दत्त नेशनल वॉइस से पहले ‘के न्यूज़’ में अमिताभ अग्निहोत्री की टीम में संवाददाता के तौर पर कार्यरत थे.
Comments on “अक्षत दत्त जोशी लखनऊ में सूर्या समाचार के सीनियर रिपोर्टर बने”
Congratulations bhaiii
badhai