पत्रकार आलोक द्विवेदी को सहारा ग्रुप के रीजनल चैनल ‘समय राजस्थान व हरियाणा न्यूज’ का संपादक बनाया गया है. इस चैनल के अभी तक संपादक रहे राजीव मालवीय हफ्ते भर पहले ही कार्यमुक्त किए गए थे. आलोक दो दशक से ज्यादा वक्त से सहारा के साथ हैं. वे नेशनल चैनल के पोलिटिकल एडिटर और राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख का काम देख रहे थे. वे लोकसभा व पीएमओ भी कवर करते थे.
सूर्या समाचार से सीनियर एंकर श्वेता भट्टाचार्य इस्तीफा देने के बाद अब नए चैनल R9TV से जुड़ी हैं. बताया जा रहा है कि वो R9TV में प्राइम टाइम फेस होंगी.
आयुष कुमार जायसवाल ने जी हिदुस्तान से इस्तीफा दे दिया है. आयुष ने अब एबीपी गंगा से असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर नई पारी की शुरुआत की है. आयुष जायसवाल जी हिंदुस्तान में प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के पद पर करीब साल भर तक थे.
राजस्थान के पत्रकार हेमन्त जैमन “दबंग” ख़बरफास्ट राजस्थान न्यूज़ चैनल से जुड़ गए हैं. वे इस चैनल के लिये स्टेट ब्यूरो एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करेंगे.