इटावा में अमर उजाला की एक झूठी हेडिंग चर्चा में है. 24 जुलाई को जसवंतनगर के पत्रकार के खाते से सवा लाख रुपये की ठगी की गई लेकिन अमर उजाला ने हेडिंग में लिखा सवा चार लाख की ठगी.
अमर उजाला एक फर्जी खबर को लेकर पिछले हफ्ते भी खूब चर्चा में रहा था. कारागार प्रशासन ने इटावा में डिप्टी जेलर प्रणय सिंह की नियुक्ति की थी. अमर उजाला ने इस खबर को ‘जेल अधीक्षक की तैनाती हुई’ की खबर बनाकर छापा था. इस पर जेल अधीक्षक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई थी.
कल छपी ख़बर को लेकर अमर उजाला फिर चर्चा में है. सैफई महोत्सव के प्रबंधक व जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार के खाते से साइबर ठगों ने 23 जुलाई को 1,24,991 (एक लाख चौबीस हजार नौ सौ इक्यानव) रुपये उड़ा दिए. इसकी खबर अमर उजाला ने छापी. लेकिन हेडिंग में अमर उजाला ने सवा चार लाख की ठगी दिखाई है.
इटावा में अमर उजाला के ब्यूरो चीफ मनीष निगम हैं.