लग रहा है मीडिया संस्थानों में भाईचारा बढ़ गया है… अमर उजाला डाट काम की खबरों में इन दिनों हिन्दुस्तान टाइम्स का प्रचार देखा जा रहा है. नई दिल्ली, न्यूज डेस्क की डेट लाइन से अमर उजाला पोर्टल पर “अनलाक के तीसरे चरण में भी लाक ही रहेंगे मेट्रो ट्रेन और स्कूल” नाम से अपलोड खबर के चौथे पैराग्राफ की पहली पंक्ति में ‘हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार’ से खबर की प्रमाणिकता बताई गई है.

खबर पीटीआई या एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जानी चाहिए. अमर उजाला न्यूज डेस्क पर ज्यादातर खबरें पीटीआई या अन्य एजेंसी न्यूयार्क टाइम्स को क्रेडिट देकर बनाई जाती हैं.
ऐसा नहीं है, कि मीडिया सहकर्मियों का हिंदुस्तान टाइम्स के प्रति यह भाईचारापन सिर्फ अमर उजाला ही में है. यह भाईचारापन हिंदी.न्यूज18 डाट काम में भी है. यहां भी ‘अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक’ से इस खबर की प्रमाणिकता का दावा किया गया है.

मीडिया संस्थानों में यह भाईचारा जारी रहे और अपनी वेबसाइटों पर एक-दूसरे का प्रचार-प्रसार करते रहें. ये तो अच्छी शुरुआत है.