समाचार प्लस चैनल से सूचना है कि अमर आनंद ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत सुदर्शन न्यूज़ के साथ की है.
जयपुर के पत्रकार उमेन्द्र दधीच अब दैनिक कंचन केसरी अखबार से जुड गए हैं. उन्होंने इस समाचार पत्र के संपादकीय सलाहकार के रूप में नई पारी की शुरुआत की है.
कानपुर से समाचार है कि विश्ववार्ता अखबार ने गौरव जैन को अपना क्राइम रिपोर्टर नियुक्त किया है. गौरव पर हत्या का आरोप है और जेल भी रह चुके हैं. ज़मानत पर बाहर रह रहे गौरव को रिपोर्टर नियुक्त किए जाने पर कई लोगों ने हैरानी जताई है.