मीडिया वाले खुलेआम उगाही कर रहे हैं. खबरें छापने का मकसद कमाई करना हो गया है. झारखंड में दैनिक आवाज नामक अखबार के एक रिपोर्टर का एक आडियो वायरल हो रहा है. इसमें रिपोर्टर कह रहा है कि मिलना है तो आज मिलो नहीं तो खबर छपेगा..पांच हजार लेकर आएगा तो खबर नहीं छपेगा…
झारखंड के दैनिक आवाज अखबार के हज़ारीबाग़ जिले के केरेडारी अंचल के रिपोर्टर अमित माली इस ऑडियो में एक ठेकेदार से बात कर रहे हैं. आडियो में खबर छापने और रोकने की बातचीत चल रही है.
ऑडियो के लास्ट कुछ सेकेंड में उनके द्वारा स्पष्ट कहा जा रहा है कि- ”मिलना है तो आज मिलो नहीं तो खबर छपेगा और अगर पांच हजार लेकर आते हो तो खबर रुकेगा… नहीं तो खबर छपेगा… खबर छपने के पहले मिलो नहीं तो खबर छपने के बाद नहीं मिलना….”
सुनें आडियो-