इंटरनेट पर बैन लगाकर अमित शाह ट्विटर के माध्यम से अपील कर रहे हैं!

Share the news

समर अनार्या-

देश इन दिनों:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के लोगों से ट्विटर पर अपील कर रहे हैं कि वे भाजपा शासित मणिपुर के हाईवे की घेराबंदी ख़त्म कर दें जिससे लोगों को ख़ाना, ईंधन, दवाएँ और ज़रूरत के अन्य सामान उपलब्ध हो सकें।

सवाल:

1- मणिपुर की नाकाबंदी कर रहे ये मणिपुर के लोग कौन हैं? और अगर उनकी नाकाबंदी से खाने पीने के सामान, दवाइयों और ईंधन तक की क़िल्लत हो रही है तब इतने मज़बूत गृह मंत्री अपील पर क्यों अटके हैं? नाकाबंदी ख़त्म क्यों नहीं करवाते?

2- मणिपुर में हिंसा के चलते इंटरनेट प्रतिबंधित है। फिर उनकी ट्विटर पर की गई अपील मणिपुर के लोग पढ़ेंगे कैसे?

3- सबसे ख़ास बात यह कि अमित शाह को अब सिविल सोसायटी की याद आ रही है जिसे भाजपाई बिलकुल पसंद नहीं करते और गालियाँ देते नहीं थकते.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *