अंबानी के रीजनल न्यूज चैनल न्यूज18यूपी-यूके से खबर आ रही है कि इस चैनल के चेहरे अमिताभ अग्निहोत्री यहां से जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. इसी चैनल में हैदराबाद में आउटपुट में सीनियर पद पर पदस्थ विजय शुक्ला भी नोटिस पीरियड पर हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि इन लोगों की विदाई न्यूज18 ग्रुप से बड़े पैमाने पर हो रही छंटनी के क्रम में है. वहीं अन्य लोगों का कहना है कि इन लोगों ने खुद चैनल को नोटिस देकर अलविदा कहा है.
माना जा रहा है कि अमिताभ अग्निहोत्री के जाने के बाद चैनल की टीआरपी पर असर पड़ेगा क्योंकि अमिताभ जिस भी चैनल में रहे, उसे चर्चा का केंद्र बनाकर रखा.
एंकरिंग में अपनी खास स्टाइल के लिए मशहूर अमिताभ अग्निहोत्री का अगला पड़ाव क्या होगा, यह पता नहीं चल पाया है.
न्यूज18यूपी में उनकी जगह कौन आ रहा है, इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं.
Comments on “न्यूज18यूपी से जा रहे हैं अमिताभ अग्निहोत्री और विजय शुक्ला!”
अमिताभ अग्निहोत्री के जाने के बाद चैनल की टीआरपी पर असर शायद ही पड़े। ETV छोड़ कर भी कोई गया था, उसके चैनल की टीआरपी देखी है?
By the way now I am going to subscribe News 18 UP.
तुम बिना बात के चाटते रहो।
R9 ME JAANE KI CHARCHA HAI—–MAHAKTA CHANNEL HAI JO LAUNCH KE DIN SE HI SALARY NAHI DE RAHA HAI….