गुजरात के बनासकांठा जिला में न्यूज18गुजराती के लिए कार्यरत रिपोर्टर आनंद जायसवाल पर व्यापारी से 21 लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है.


राशन गोदाम व्यापारी भरतभाई ठक्कर के अप्लीकेशन पर दियोदर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि आरोपी पत्रकार पर पहले भी कई केस दर्ज हो चुके हैं और जेल भी जा चुका है.
गोदाम के व्यापारी भरतभाई ठक्कर का आरोप है कि पत्रकार आनंद जायसवाल ने राशन के सामान को ब्लैक का बताकर पुलिस केस की धमकी दे रहा था. इसके एवज में 21 लाख रुपये की मांग कर रहा था. पीड़ित व्यापारी ने वसूली वार्तालाप का पूरा ऑडियो टेप पुलिस को सौंप दिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.


