गया। जिले के खिजरसराय थाने में जदयू के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मंगलवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार सिंह के खिलाफ यह रिपोर्ट मांझी के भांजे उपेन्द्र मांझी के बयान पर थाना एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज की गई है।
उपेन्द्र मांझी ने अपने बयान में कहा है कि 11 फरवरी को एक निजी टीवी चैनल न्यूज 29 पर मोकामा विधायक अंनत सिंह ने खुलेआम उनके मामा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नीचा दिखाने एवं प्रताड़ित करने के उद्देश्य से गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दी थी। इसके दो दिन बाद अन्य चैनलों ने भी इसे दोहराया। इससे वह और उनका परिवार बहुत आहत है। मांझी के भांजे ने विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
Comments on “‘न्यूज 29’ पर अंनत सिंह ने खुलेआम मांझी को धमकी दी, एफआईआर दर्ज”
ye to jhutha iljam hi bidhayak ji par .manjhi ji aap ne kya kiya ye to soch kar dekho .ek kahavat hi ulte chor dante kotval ko.