एएनआई न्यूज़ एजेंसी से तीन और लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। ये तीनों इस्तीफा कॉर्डिनेशन (असाइनमेंट) डेस्क से हुआ है। कुमार दीपक झा, श्रद्धा श्रीवास्तव और अरुण शिवहरे ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
कुमार दीपक झा और श्रद्धा ने न्यूज नेशन चैनल के साथ नई पारी की शुरुआत की है। वहीं अरुण शिवहरे जल्द की किसी बड़े चैनल से जुड़ सकते हैं।
कुमार दीपक पिछले पांच सालों से एएनआई के साथ जुड़े थे।इन्होंने अपने करियर की शुरुआत A2Z चैनल से की थी इसके बाद वो कई सालों तक लाइव इंडिया चैनल के असाइनमेंट डेस्क से जुड़े रहे।
श्रद्धा श्रीवास्तव की करियर की शुरुआत एएनआई से ही हुई थी। असाइनमेंट पर ज्वाइन करने से पहले वो एएनआई की लाइव सर्विस की इंचार्ज थी। उनके अच्छे कामों को देखते हुए उन्हें प्रमोट कर असाइनमेंट डेस्क पर मौका दिया गया था।
पिछले कुछ महीने में एएनआई असाइनमेंट डेस्क से 7 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है। आने वाले महीनों में कुछ और लोग इस्तीफा दे सकते हैं।