मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव श्री अनिल माथुर को संचालक जनसंपर्क के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में राज्य शासन ने आज आदेश जारी किया। श्री माथुर वर्ष 1981 में जनसंपर्क विभाग की सेवा में आये थे। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया।
श्री माथुर वर्तमान में मंत्रालय में अपर सचिव जनसम्पर्क, जनसम्पर्क संचालनालय में अपर संचालक जनसंपर्क के साथ ही विभाग के उपक्रम ‘मध्यप्रदेश माध्यम’ का भी दायित्व सम्हाल रहे हैं। श्री माथुर ने आज पूर्वान्ह में संचालक का कार्यभार ग्रहण किया।
Praveen Khariwal के एफबी वॉल से.