ईटीवी भारत से सीनियर शिफ्ट इंचार्ज अंजू निर्वाण ने इस्तीफा दे दिया है. वो हरियाणा डेस्क पर काम कर रही थीं. बताया जाता है कि अंजू निर्वाण की डेस्क इंचार्ज विपिन ठाकुर के साथ बन नहीं रही थी. चर्चा है कि विपिन उनसे जूनियर हैं. सूत्रों के मुताबिक कामकाज में अनावश्यक दखलंदाजी से अंजू परेशान थीं.
उधर, सूचना है कि सतीश त्रिपाठी ने अपनी नई पारी ईटीवी भारत के साथ शुरू की है. उन्होंने यहां कंटेट एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है. सतीश इसके पहले नेशनल वॉयस में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के रूप कार्यरत थे. वे आजतक में भी कार्य कर चुके हैं. सतीश ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री हासिल की. वे विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के लिए फ्रीलांसिंग करते रहे.