कमल दुबे-
पत्रकार अंकित बाजपेयी आज सुबह ही सांस लेने में तकलीफ होने पर सिम्स गए थे और वहां कुछ देर इलाज के बाद उनका निधन हो गया
बिलासपुर। कार्टूनिस्ट प्रदीप आर्य की मौत के बाद शहर के एक न्यूज चैनल के युवा रिपोर्टर अंकित बाजपेई की सिम्स में मौत होने की सूचना मिल रही है। स्वास लेने में तकलीफ होने पर आज ही सिम्स गया था। सुबह 10 बजे के करीब इसे मृत घोषित कर दिया गया है।
बिलासपुर के गोंडपारा में नदी किनारे रहने वाले 35 वर्षीय युवा पत्रकार बेहद मिलनसार और ऊर्जा से हमेशा सराबोर रहते थे। दिन हो या रात हो आंधी पानी हो खबर मिलते ही अंकित सक्रिय हो जाया करते थे।
पत्रकार साथियों में जबरदस्त लोकप्रिय अंकित की मौत बिलासपुर के पत्रकार जगत के लिए ऐसा आघात है जिससे उबर पाना संभव नहीं है।
One comment on “युवा पत्रकार अंकित बाजपेई की सिम्स में मौत”
Bhagwan aapko apne charno me sthan de. Hamari nakara sarkaro ne sirf nakkari hi ki hai.