भोपाल। मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने एबीपी न्यूज के विषेप संवाददाता ब्रजेश राजपूत को ‘यशवंत अरगरे हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार’ से सम्मानित किया। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की ओर से हिन्दी भवन में हुये सम्मान समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किया गया।
चयनकर्ताओं ने ब्रजेश राजपूत को इलेक्टॉनिक मीडिया के साथ-साथ अखबारों में लिखने और हाल के विधानसभा चुनावों पर आयी उनकी किताब ‘चुनाव राजनीति और रिपोर्टिंग’ के माध्यम से सहज और सरल हिंदी को बढ़ावा देने के लिये चुना। पुरस्कार में अभिनंदन पत्र के साथ पांच हजार रूपये की नगद राशी भी दी गयी।
इस मौके पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ओर पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा भी मौजूद थे। इलेक्टॉनिक मीडिया में लंबे समय से सक्रिय ब्रजेश राजपूत की विधानसभा चुनावों पर लिखी चर्चित किताब ‘चुनाव राजनीति और रिपोर्टिंग’ का दूसरा संस्करण भी आ रहा है। ब्रजेश राजपूत मध्यप्रदेश विधानसभा पत्रकार सलाहकार समिति और प्रदेश स्तरीय अधिमान्यता कमेटी के सदस्य भी है।
Comments on “ब्रजेश राजपूत को मिला यशवंत अरगरे हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार”
sUBH KAMNA