मुंबई में स्थित स्पोर्ट्स वेबसाइट और ऐप 100 एमबी स्पोर्ट्स (100mbsports) में खेल पत्रकार अरसलान अहमर अब सीनियर मैनेजर वीडियो कंटेंट हेड के नए रोल में नजर आएंगे। अरसलान ने 100 एमबी स्पोर्ट्स फरवरी 2020 में ज्वाइन किया था जहां वह वीडियो कंटेंट टीम (हिंदी और इंग्लिश) को लीड कर रहे हैं।
अरसलान इससे पहले स्पोर्ट्स इंटरैक्टिव में बतौर हिंदी एडिटर कार्यरत थे जहां हिंदी कॉन्टेंट टीम को वह लीड रहे थे। वहां वह ओलंपिक चैनल की आधिकारिक हिंदी वेबसाइट को भी लीड कर रहे थे।
इससे पहले वह स्पोर्ट्सवाला में भी बतौर हिंदी एडिटर काम कर चुके हैं। हिंदी पत्रकारिता में अरसलान को 14 सालों का अनुभव प्राप्त है।
मुंबई से पहले अरसलान तकरीबन 10 सालों तक दिल्ली में हिंदी पत्रकारिता में काम कर चुके हैं जहां वह एएनआई (ANI), क्रिकेट टुडे (Cricket Today) और बीकेपी मीडिया (BKP media) जैसी प्रमुख मीडिया संस्थानों में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।