ग्रेटर नोएडा अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अरविंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अब अरविंद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मीडिया और पीआर का काम संभालेंगे।
अरविंद करीब 5 साल से अमर उजाला में ग्रेटर नोएडा के ब्यूरो चीफ थे और उससे पहले वह नोएडा अमर उजाला में कार्यरत थे।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के रहने वाले अरविंद सिंह ने नोएडा में चेतना मंच और हिंदुस्तान में भी बतौर रिपोर्टर कार्य किया है।
अरविंद अमर उजाला ग्रेटर नोएडा में ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण बीट लंबे समय से देख रहे थे।
Comments on “अमर उजाला से इस्तीफ़ा देकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के हिस्से बने अरविंद”
नोएडा अमर उजाला का संपादक बेअकल अज्ञानी है। उसकी किसी से नहीं बनती। मालिक और उसके लड़के के पैर छू कर नौकरी कर रहे हैं। अखबार को गर्त में ला दिया है।
के हिस्से बने नहीं, का हिस्सा बने…