पत्रकार रविंद्र अग्रवाल मजीठिया प्रकरणः अमर उजाला ने फाइल किया हाई कोर्ट के नोटिस का जवाब

Share the news

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चल रहे मजीठिया वेज बोर्ड मामले में आखिरकार आज अमर उजाला प्रबंधन की ओर से जवाब दाखिल कर दिया गया। पिछली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने में असमर्थ रहने पर कोर्ट द्वारा अमर उजाला को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का और समय दिया गया था।

गौरतलब है कि मजीठिया वेज बोर्ड को लेकर अमर उजाला के चंबा ब्यूरो प्रभारी रविंद्र अग्रवाल द्वारा हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी। रविंद्र की याचिका में केंद्रीय श्रम विभाग के अलावा अमर उजाला प्रकाशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को भी सीधे पार्टी बनाया गया है। याचिका का संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने की डबल बैंच ने अमर उजाला प्रबंधन द्वारा मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को तोड़-मरोड़ कर लागू करने को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अवमानना माना है। अमर उजाला ने अपनी सभी यूनिटों को अलग दिखाकर मजीठिया वेज बोर्ड लागू किया है। रविंद्र अग्रवाल ने इसका विरोध किया तो उनका तबादला दूसरी यूनिट में कर दिया गया था।

हाई कोर्ट द्वारा अमर उजाला प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए 28 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया था। 28 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान अमर उजाला की ओर से अदालत में न कोई जवाब दाखिल किया गया और न ही कोई उपस्थित हुआ। इस पर अदालत ने अमर उजाला प्रबंधन को नोटिस का जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय और दिया था।

अमर उजाला प्रबंधन की ओर से आज हाई कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया गया। मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।

इसे भी पढ़ें:

पत्रकार रविंद्र अग्रवाल मजीठिया प्रकरणः अमर उजाला ने नहीं दिया हाई कोर्ट के नोटिस का जवाब

 

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “पत्रकार रविंद्र अग्रवाल मजीठिया प्रकरणः अमर उजाला ने फाइल किया हाई कोर्ट के नोटिस का जवाब

  • ravinder aggarwal says:

    11 तारीख को प्रतिवादी 2 अमर उजाला की ओर से उनका वकील पेश हुआ। उन्होंने जवाब दाखिल करने को 2 सप्ताह का समय मांगा है।court order देखने को hp high court की वेबसाइट पर जाए। केस नंबर है – cwp/5975/2014

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *