खबर है कि अमर उजाला कानपुर से 7 लोगों के लिए कल फेयरवेल पार्टी हो गई। ये वो लोग हैं जो 10 साल से एक ही स्थान पर डटे थे। हालांकि इसमें अजय राय को तो प्रमोशन दे कर इलाहाबाद भेजा गया है। संतोष सिंह का तबादला गोरखपुर किया गया है। अनीता को मुरादाबाद भेजा गया है। राजकमल का ट्रांसफर मेरठ किया गया है।
अनुज शुक्ल देहरादून भेजे गए हैं। राजीव को झांसी की सवारी गाड़ी पकड़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि पूरे समूह में तबादलों का दौर चल रहा है और पुराने जमे लोगों को दूसरे ठिकानों पर भेजा जा रहा है।