देहरादून से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार अविकल थपलियाल ने अमर उजाला अखबार ज्वाइन कर लिया है. थपलियाल हिंदुस्तान समेत कई अखबारों में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं. वह हिंदुस्थान देहरादून में ब्यूरो चीफ के पद पर भी रह चुके हैं.
अविकल थपलियाल ने अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए अपने जानने-चाहने वालों को अपनी नई पारी के बारे में सूचित किया है.
पौड़ी के नैथाना गाँव निवासी अविकल थपलियाल को हरीश रावत की तत्कालीन सरकार में वित्त आयोग का सदस्य बनाया गया था. अविकल ने अपने पत्रकारीय करियर की शुरुआत लखनऊ से की थी.
कृपया हमें अनुसरण करें और हमें पसंद करें:
One comment on “अविकल थपलियाल ने अमर उजाला ज्वाइन किया”
नयी पारी की शुरुआत अमर उजाला से करने के लिए अविकल जी को बधाई और शुभकामनाएं।