फीरोजाबाद/टूंडला। राजा के ताल के पास डीसीएम और महिंद्रा मैक्स की टक्कर में मारे गए अमर उजाला के एग्जिक्यूटिव एसपीएमडी अविनाश शुक्ला को अमर उजाला परिवार ने शुक्रवार शाम शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। आगरा यूनिट में हुई इस शोक सभा में उनकी आत्मा की शान्ती के लिए दो मिनट मौन रखा गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर परिवार के सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गुरुवार मध्य रात्रि आगरा से अखबार की प्रतियां लेकर मैनपुरी जा रही महिंद्रा मैक्स की टक्कर डीसीएम से हो गई थी। इस हादसे में अविनाश शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे की खबर पर रात को ही अमर उजाला परिवार से जुडे़ लोग घटना स्थल पर पहुंच गए थे। अविनाश के परिवार में पत्नी गायत्री शुक्ला और चार साल का पुत्र युवराज शुक्ला है।
दिलीप सिंह सोलंकी
09752493646
मूल खबरः