दो खबरें हैं. एक कानपुर से. दूसरी झांसी से.
कानपुर के एक अय्याश पत्रकार का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह लौंडियाबाजी करता नजर आ रहा है. कार में कई लोग बैठे हैं और सबके पास एक एक लड़की है. हाथ में सबके बीयर है. गाने हैं. शोर हल्ला है. गोद में लड़कियों को बिठाए दो शख्स में से एक वीडियो रिकार्डिंग कर रहा है. यही वीडियो वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक पत्रकार संगठन के सक्रिय सदस्य का अय्याशी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये पत्रकार दो लड़कियों के साथ अय्याशी करते नजर आ रहे हैं।
यह कथित पत्रकार कानपुर के एक पत्रकार संगठन का गिरोह चलाता है जिसमें इसके साथ संगठन का प्रदेश अध्यक्ष (अधिवक्ता) भी शामिल है।
ये रोज नए नए ठेले वालों, रिक्शेवालों से रुपये लेकर सोशल मीडिया का कथित पत्रकार बनाते हैं। ये लोग 5000 रुपये में कथित पत्रकार को माइक आईडी व फर्जी आई कार्ड जारी करते हैं।
ये कथित पत्रकारों का गिरोह पत्रकारिता जगत को बदनाम कर रहा है। इस कथित पत्रकार का अय्याशी करते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उधर झांसी से खबर है कि कुछ रोज पहले डीएम के कैम्प कार्यालय पर दो टीवी पत्रकारों में मारपीट हो गई. दो नेशनल चैनल के पत्रकारों के बीच हुई मारपीट की घटना पूरे जिले में फैल गई.
बताया जाता है कि सोमवार देर रात डीएम कैम्प कार्यालय पर बुलाई गई थी प्रेस कांफ्रेंस. प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्रकारों में मारपीट हुई.
पीसी में चुनिंदा पत्रकार ही मौजूद थे. बाद में दोनों टीवी पत्रकारों ने आपस में समझौता कर लिया. किसी ने कहीं पर कोई शिकायत न की.
दोनों पत्रकारों ने अपनी इज्जत संभालने की भरपूर कोशिश की. जो हुआ सो हुआ, आगे कोई विवाद नहीं. इस फार्मूले पर दोनों में समझौता हो गया.
भड़ास तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस मेल आईडी का इस्तेमाल करें- Bhadas4Media@gmail.com