राजगढ़ : पुलिस ने एक फोटो पत्रकार के खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह अपराध एक नाबालिग बालक के बयान पर दर्ज किया है. यह मामला पचोर पुलिस थाना का है.
पुलिस निरीक्षक सुनील शर्मा ने आज बताया कि 8 सितम्बर की रात्रि को रास्ते चलते समय अजय साहू जो कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पचोर इकाई का अध्यक्ष है, उसने एक नाबालिग को जबरन एकांत में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की थी. उसके बाद हरकत में आए परिजनों ने पचोर थाना पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Comments on “फोटो पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ बाल यौन उत्पीड़न का मामला”
tarun tejpal ke baad dusra journlist ki kali kartoot samne aayi
hokam dev rajpoot 6pm