Rakesh Pathria-
पत्रकारिता की पवित्रता को पूरी उम्र बनाए रखते हैं ऐसे लोग…. कल पता चला कि पंजाब केसरी के प्रेस फोटोग्राफर बलराम कालिया प्रभु चरणों में लीन हो गए। बहुत दुःख हुआ। ऐसा पत्रकार जो बेहद पवित्र, ईमानदार और जुनूनी था। इतना पवित्र कि दिल में ज़रा सा भी छल कपट नहीं।

मेरा इनसे नाता 2005 से रहा है जब पंजाब केसरी समाचार पत्र पालमपुर से लॉन्च हुआ था तब मैं ऊना संस्करण देखा करता था। इस व्यक्ति में इतना जुनून था कि फोटो भिजवाने के लिए स्कूटर से पता नहीं कितनी दूर जाते थे क्योंकि वह समय इंटरनेट का नहीं था। हालांकि मोबाइल धीरे धीरे प्रचलन में आ रहा था तो जब भी इनसे बात होती तो इनके मुंह से माता रानी की जय सुनने को मिल जाती।
पत्रकारिता में इतनी पवित्रता बनाए रखना आसान नहीं है। इतने सच्चे और दयालु इंसान बहुत कम होते हैं। मुझे इनका मेरे एक मित्र ने किस्सा सुनाया था। मुझे सही से याद नहीं आ रहा लेकिन इतना याद है कि कोई चिंतपूर्णी में परेशान था उसके पास पैसे नहीं थे किराए को तो इन्होंने उस अजनबी व्यक्ति का टिकट कटवाया, पानी की बोतल दी और रुखस्त किया। पत्रकारिता में पवित्रता के साथ साथ इनका जीवन भी पवित्रता से भरा रहा है।
ॐ शांति!