Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

अजयमेरु प्रेस क्लब में होली महोत्सव : भाड़ महादेव करमवानी को बनाया गया

अजयमेरु प्रेस क्लब में होली महोत्सव शनिवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कुश्ती का दंगल और डॉग वाक कार्यक्रम को सर्वाधिक पसंद किया गया।

कुश्ती लाइट वेट चैंपियन सत्यनारायण जाला और हैवी वेट चैंपियन राजेन्द्र गुंजल के बीच हुई। इस रोमांचक मुकाबले को देखकर उपस्थित दर्शक खास तौर पर महिलाएं हंस -हंस कर लोटपोट हो गई । इसी प्रकार कैट वाक की तर्ज पर आयोजित कार्यक्रम डॉग वाक देख कर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। इस कार्यक्रम में सदस्यों की पत्नियों के समूह हमसफ़र ने अपनी विशेष छाप छोड़ी। पहली बार हमसफर परिवार ने अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में फाग गीत और नृत्य, समूह गान, युगल नृत्य, समूह नृत्य की भरमार रही। प्रताप सिंह सनकत एंड पार्टी ने फाग गीत “होली आई रे फागण में” गाया तो माहौल होली की मस्ती में डूब गया। फरहाद सागर, हेमंत कुमार शर्मा, शरद कुमार शर्मा, सैय्यद मोहम्मद सलीम और रामगोपाल सोनी ने उनका साथ दिया। इस दौरान अशोक कुमार शर्मा, ऋतु गर्ग और मुकेश परिहार और कृष्ण गोपाल पाराशर ने नृत्य भी किया। एक अन्य युगल नृत्य राजस्थानी गीत पर मुकेश परिहार और उनकी पत्नी विमला परिहार ने किया। पांडाल तालियों से गूंज उठा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

समूह गीत “रमैया वस्तावैया” प्रताप सिंह सनकत, गुरजेन्द्र सिंह विर्दी, प्रदीप गुप्ता, शरद कुमार शर्मा, कृष्ण गोपाल पाराशर, फरहाद सागर ने प्रस्तुत किया। गीत के दौरान सम्पूर्ण माहौल मस्तीभरा हो गया। समूह नृत्य अशोक कुमार शर्मा के निर्देशन में आरती, पिंकी वर्मा, नीलाक्षी, रानी, टीना और हेमा ने प्रस्तुत किया। नृत्य के दौरान सभी की बॉडी लैंग्वेज और तालमेल देख कर दर्शक भी झूम उठे। ऋचा गोयल और उनके नन्हे बेटे धैर्य गोयल का युगल नृत्य को भी दर्शकों की अच्छी खासी दाद मिली।

अमित टंडन ने नवीनता लिए “यू ट्यूब आइटम” प्रस्तुत किया। अपनी मौलिकता और नवीनता की वजह से इस कार्यक्रम को दर्शकों की जबरदस्त दाद मिली। हमसफ़र ग्रुप की वैशाली वैद्य, आभा शुक्ला, रक्षा शर्मा, मधु अग्रवाल, शालिनी जैन, श्वेता शबनम ने होली पर आधारित गीतों का मेडली सांग सुनाया। इसे सुनकर भी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

इन सभी कार्यक्रमों से हटकर आनन्द वैद्य ने होरी ठुमरी प्रस्तुत की। तबले पर संगत उनके पुत्र तन्मय वैद्य ने की। सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए। हमसफ़र ग्रुप ने ही एक हास्य नाटिका “घणों दुख्यो पेट” देखकर भी दर्शकों का हंस -हंस कर बुरा हाल हो गया। ललित कुमार शर्मा एंड पार्टी के समूह गान ने भी दर्शकों की तालियां जमकर बटोरी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से अटपटे सवाल किए गए। चटपटा जवाब देने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी स्मृति चिन्ह रैना डांस एकेडमी के सौजन्य से रंजना शास्त्री ने उपलब्ध कराए। होली का भाड़ू महादेव करमवानी को बनाया गया। ईनामी कूपन का ड्रा निकाला गया। इनमें प्रथम पुरस्कार एरिस्टोक्रेट का ब्रीफ केस था। द्वितीय पुरस्कार रिबाक का ट्राली बैग और और तृतीय पुरस्कार मिल्टन का लंच बॉक्स था। इसके अलावा दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

सभी पुरस्कार सूर्य प्रकाश गांधी की ओर से दिए गए । सम्पूर्ण कार्यक्रम की परिकल्पना फरहाद सागर और मार्गदर्शन डॉ.रमेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत और अमित टंडन ने किया। संस्थापक अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने स्वागत भाषण किया और आभार सत्यनारायण जाला ने प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान अजयमेरु प्रेस क्लब के प्रांगण में लगाया गया पांडाल खचाखच भर गया। कई दर्शकों को खड़े होकर ही कार्यक्रम देखना पड़ा।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement