समर अनार्या-
होली का तोहफ़ा क़ुबूल करो सनातन वालों! रोडवेज़ में सफ़र 23% महँगा, बिजली बिल 26%, सीएनजी भी महँगी हुई, और टोल टैक्स में सिर्फ़ 5% का इजाफा! शुक्र है कि अभी इनमें से कुछ खरीदने या भुगतान करने पर पिछवाड़े पर बजाने का नियम नहीं जोड़ा गया है!




अब एक अन्य बुरी खबर.. बिजनौर में खेत की रखवाली कर रहे किसान को आवारा साँड़ ने मार डाला। किसान का नाम लल्लू सिंह था।
अमर उजाला की पहले पन्ने की ये खबर यहीं ख़त्म हो गई। नहीं भी हो सकती थी।


अगर किसान लल्लू सिंह आत्म रक्षा में, माने ख़ुद को बचाने में सफल हो जाते और साँड़ मर जाता तो लल्लू सिंह गौवंश वध विरोधी इतनी धाराओं में जेल जाते कि अभी तो उनकी मौत से उनके परिवार की बस होली ख़राब हुई है, तब मुक़दमे में ज़िंदगी ख़राब हो जाती।
बीते 9 साल का इस देश का यही हासिल है।
गौमाता की जय।